चाईबासा, जनवरी 23 -- चाईबासा। ट्रैक्टर और छोटा हाथी वाहन आमने-सामने भिड़ंत होने से एक महिला की मौत हो गई है। जब की चार लोग जख्मी हो गए। घटना मुफस्सिल थाना अंतर्गत सुपलसाइ के की है। मुफस्सिल अंतर्गत सैतबा गांव निवासी 50 वर्षीय चांदू कायम की मौत हो गई है।जब कि जख्मियों में उसी गांव के सुकन कायम,पूनामी कायम, सुमित्रा कायम और छोटा हाथी का खलासी पातर टूंटी शामिल हैं। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को सुबह लगभग 8,30 बजे उक्त सभी एक छोटा हाथी वाहन से चाइबासा आ रहे थे। रास्ते में सुपलसाइ के पास विपरीत दिशा से आ रही ट्रैक्टर ने सामने से घक्का मार दिया।जिस से छोटा वाहन पलटा गई।उस पर सवार सभी जख्मी हो गए। सभी को घटना स्थल से उठाकर सदरअस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद चांदु कायम को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पाते ही मृतिका और जख्मियो...