सीतामढ़ी, दिसम्बर 22 -- चोरौत। चोरौत में रविवार को क्रिकेट खेलने जा रहे एक 16 वर्षीय छात्र की ठंड लगने से मौत हो गयी। इसके बाद पूरे इलाके में कोहराम मच गया। घटना चोरौत पश्चिमी पंचायत के वार्ड 06 की है। मृत छात्र की पहचान रुपेश साह के पुत्र अमरजीत कुमार के रूप में की गयी। बताया जाता है कि रूपेश साह का पुत्र अमरजीत कुमार अपने दोस्तों के साथ रविवार को करीब 12 बजे दिन में गांव से सटे ही सरेह में क्रिकेट खेलने जा रहा था। इसी दौरान अमरजीत कुमार को ठंड लग गया, इससे खेल के मैदान के पास ही साईकिल से लुढ़कर गिर गया। आनन-फानन में उसके साथ क्रिकेट खेलने गए अन्य दोस्तों ने उसके परिवार वालों को खबर देते हुए स्वास्थ्य विभाग की डायल 112 को फोन करके सूचित किया। स्वास्थ्य विभाग के एम्बुलेंस घटनास्थल पर पहुंच कर अमरजीत को इलाज के लिए स्थानीय सीएचसी में भर्त...