खगडि़या, जून 7 -- पौधरोपण कर प्रधान जिला जज ने पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश खगड़िया । विधि संवाददाता विश्व पर्यावरण दिवस पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश कुमार बच्चन ने गुरुवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए सभी व्यक्तियों को अपने- अपने घर के आसपास वृक्ष लगाने के लिए भी प्रेरित किए। इस मौके पर अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सह प्राधिकार के प्रभारी सचिव चन्दन कुमार, फैमिली कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश मनोज कुमार द्विवेदी, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम पवन कुमार झा, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी आदित्य कुमार सिंह, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी मिस गेसू, स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष रजनीश कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य न्यायिक दंडाधिकारी, जिला विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष,...