खगडि़या, सितम्बर 4 -- गोगरी । एक संवाददाता गोगरी अनुमंडलीय अस्पताल का 17 करोड़ की लागत से भवन का निर्माण कर स्वास्थ्य सुविधा चालू किया गया, लेकिन अस्पताल में पोस्टमार्टम की सुविधा शुरू नही की गई है। जिससे अनुमंडल के सभी थाने को पोस्टमार्टम कराने सदर अस्पताल जाना पड़ता है। सदर अस्पताल जाने में ज्यादा दूरी तय करना पड़ता है। जिससे समय एवं आर्थिक परेशानी होती है। जबकि अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम कक्ष बनाया गया है, लेकिन सुविधा शुरू नही किया गया है। बताया गया कि अगर गोगरी अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम की सुविधाएं शुरू होती है तो दुख की घड़ी में मृतक के परिजनों को समय का बचत होगा। इधर अनुमंडलीय अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ चंद्रप्रकाश ने बताया कि अस्पताल में पोस्टमार्टम कक्ष निर्मित है, लेकिन विभाग से आदेश मिलने पर पोस्टमार्टम...