खगडि़या, सितम्बर 8 -- खगड़िया, एक प्रतिनिधि फुटबॉल लीग का तीसरा मैच आजाद क्लब मथुरापुर बनाम आजाद क्लब कोलवारा के बीच शहर के मथुरापुर मैदान में रविवार को खेला गया। जिसमें मथुरापुर के जर्सी नंबर 19 अनुराग कुमार के द्वारा 40 वें मिनट में गोल कर अपनी टीम को एक गोल से हरा दिया। कोलवारा की टीम एक भी गोल नहंी कर सकी। मैच मे निर्णायक की भूमिका रौशन गुप्ता, सहायक निर्णायक मो. आजाद, विनय व चौथे शंकर कुमार सिंह थे। मुख्य अतिथि रिटायर आर्मी अभय चन्द्रवंशी ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। आयोजक ने बताया कि लाभांव खेल मैदान में हिन्द क्लब, लाभगांव व न्यू टाउन क्लब, बहादुरपुर टीम के बीच लीग का चौथा मुकाबला 8 सितंबर को होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...