धनबाद, जुलाई 8 -- सिजुआ। धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ (भारतीय मजदूर संघ) कतरास क्षेत्रीय कार्य समिति की एक बैठक सोमवार को वेस्ट मोदीडीह स्थित शिव मंदिर प्रांगण में हुई। बैठक की अध्यक्षता कृष्णा प्रधान व संचालन क्षेत्रीय सचिव शिवशंकर गुप्ता ने किया। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि आगामी 9 जुलाई को चार संगठनों द्वारा 4 कोड श्रम कानून के विरोध में हड़ताल करने का निर्णय लिया गया है। यह हड़ताल अन्य संगठनों द्वारा जो किया जा रहा है, वह राजनीति के तहत हो रहा है। संघ के समर्थकों को इस हड़ताल से कोई लेना देना नहीं हैं। बैठक में केंद्रीय उपाध्यक्ष भौमिक महतो, संयुक्त महामंत्री नवनीत कुमार सिंह, केंद्रीय मंत्री प्रशांत नियोगी, केंद्रीय कोषाध्यक्ष राघवेंद्र नारायण पाण्डेय, अमरेश चौधरी, राजेश मंडल, राजू कुमार, मधुसूदन रवानी, संतोष कुमार सिंह, सुरेश नोनिया, च...