बिजनौर, सितम्बर 12 -- बिजनौर महिला थाने में तैनात उपनिरीक्षक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। गुरुवार सुबह उनका शव थाने परिसर स्थित सरकारी आवास में मिला। सूचना पर एसपी सहित पुलिस अधिकारियों ने निरीक्षण किया। इसके बाद दरोगा शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मूलरूप से बरेली निवासी चंद्रपाल सिंह वर्तमान में बदायूं में रह रहे थे। वर्ष 1989 में पुलिस सेवा में चयनित हुए थे। फरवरी 2025 से बिजनौर महिला थाने में तैनात थे। गुरुवार सुबह थाना परिसर स्थित सरकारी आवास में महिला थाने में तैनात दरोगा 58 वर्षीय चंद्रपाल सिंह का शव पड़ा मिला। दरोगा का शव मिलने से पुलिस में हड़कंप मच गया। सूचना पर एसपी अभिषेक झा, एएसपी संजीव बाजपेई, सीओ सिटी गौतम राय, सीओ लाइन संग्राम सिंह ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। सूचना पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्...