बिजनौर, दिसम्बर 30 -- शहर कोतवाली क्षेत्र के रामलीला चौराहे पर लगातार हो रही चोरियों ने लोगों में दहशत का माहौल बना दिया है। बीते तीन दिनों में तीन अलग-अलग चोरी की घटनाओं ने क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। शहर कोतवाली के रामलीला इलाके में चोरी सक्रिय है। चोरों ने तीन रातों में तीन चोरियों की घटना को अंजाम दिया। शुक्रवार को चोरों ने ज्योतिनगरी कालोनी निवासी सत्यपाल सिंह की बाइक को चौराहे से दिनदहाड़े चोरी कर लिया था। शनिवार की रात चोरों ने चौराहे पर रखे बाबूपाल के खोखे के ताले तोड़कर उसमें रखी दो हजार की नकदी, तीन पुराने मोबाइल, बीडी-सिगरेट व पान मसाला के पैकेट चोरी कर लिए। रविवार की रात चोरों ने सोनू पान भंडार के ताले तोड़कर गल्ले में रखी करीब तीन हजार की नकदी, 50-60 डिब्बी सिगरेट, रजनीगंधा के पैकेट, सोडा व कोल्डड्रिंक की...