देवरिया, अक्टूबर 11 -- देवरिया, निज संवाददाता। अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना में चयनित सदर रेलवे स्टेशन का विकास किया जा रहा है, लेकिन जिम्मेदारों की लापरवाही से उन्हें सुविधाएं नहीं मिल रही है। ह्लील चेयर तो है, पर खराब पड़ा है। शुक्रवार को कोलकाता से एक मरीज को लेकर आए लोग एक घंटे तक परेशान रहे। बाद में पार्सल ढोने वाले ठेले से मरीज को रेलवे स्टेशन के बाहर पहुंचाया गया। अब जिम्मेदार खराब ह्लील चेयर को ठीक करा देने का दावा कर रहे हैं। भटनी थाना क्षेत्र के दुल्ह छपरा के रहने वाले नागेंद्र शर्मा कोलकाता में नौकरी करते थे। पांच दिन पहले उनकी तबीयत खराब हो गई। जिसके बाद परिजन कोलकाता पहुंचे और उपचार कराने का प्रयास किया, लेकिन तबीयत बिगड़ती चली गई। जिसके बाद भाई महेंद्र शर्मा, जुगुल शर्मा, बेटी प्रीति शर्मा, सावित्री शर्मा कोतकाता से देवरिया ...