बिहारशरीफ, दिसम्बर 31 -- हौसले की उड़ान 02: 10 हजार ने बदल दी शोभा की दुनिया, सिलाई से अब रोज कमा रहीं 1000 रुपये चंडी के हसनी गांव की शोभा देवी ने मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना से बदली तकदीर 6 अक्टूबर को खाते में राशि आते ही सिलाई मशीन खरीद शुरू किया कारोबार लगन के सीजन में नहीं मिलती है फुर्सत, अब गांव की अन्य महिलाओं को देंगी ट्रेनिंग फोटो: शोभा: चंडी प्रखंड के हसनी गांव की शोभा देवी सिलाई मशीन पर काम करते हुए। बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। सरकारी योजना का सही समय पर लाभ मिले और साथ में खुद का हुनर हो, तो तस्वीर कैसे बदलती है, यह साबित किया है चंडी प्रखंड के हसनी पंचायत की शोभा देवी ने। मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत मिली 10 हजार रुपये की छोटी सी आर्थिक मदद ने शोभा को आज अपने पैरों पर खड़ा कर दिया है। कल तक एक सामान्य गृहिणी रहीं...