रांची, अक्टूबर 16 -- रांची प्रमुख संवाददाता। शहर के पुरुलिया रोड में श्रीराम मंदिर चौक से मिशन चौक तक गुरुवार को फुटपाथ पर से अतिक्रमण हटाया गया। फुटपाथ दुकानदारों के विरोध और हो-हल्ला के बीच सड़क के दोनों छोर पर लगे ठेला, खोंमचा और मूवेवल काउंटर को हटाया गया। रांची जिला प्रशासन, यातायात पुलिस एवं नगर निगम की इन्फोर्समेंट टीम ने दिन के 11 से दोपहर एक बजे तक चले अभियान में सदर अस्पताल एवं संत जेवियर्स कॉलेज की चहारदीवारी पर लगी दर्जनों दुकान को हटाया गया। टीम ने बांस-बल्ली लगाकर बनाई गई दुकानों को भी ध्वस्त किया। अभियान के क्रम में टीम ने संत जेवियर्स कॉलेज एवं जेवियर समाज सेवा संस्थान समेत मिशन चौक तक सड़क के दोनों छोर पर लगे दो व चार पहिया वाहनों का नो पार्किंग में चालान भी काटा गया। सभी वेंडरों को चेताया गया कि फिर से दुकान लगाने पर अब ...