नई दिल्ली, दिसम्बर 16 -- Samsung मोबाइल मार्केट में अपने बजट सेगमेंट को मजबूत करने के लिए तैयार है, और इसके तहत Galaxy A07 5G नाम का नया स्मार्टफोन Geekbench जैसे बेंचमार्क प्लेटफ़ॉर्म पर नजर आया है। लीक रिपोर्ट्स से पता चलता है कि इस फोन का मॉडल नंबर SM-A076B है, और यह डिवाइस Android 16 के साथ परीक्षण में दिखाई दिया है जो संकेत देता है कि यह Samsung का नया बजट-फ्रेंडली 5G फोन होगा। Geekbench पर लीक जानकारी के अनुसार Galaxy A07 5G फोन में लगभग 6GB RAM हो सकता है, जिससे मल्टीटास्किंग और मल्टीमीडिया यूज के लिए है। फोन में MediaTek Dimensity 6300 SoC लगाया जा सकता है Dimensity सीरीज़ का यह चिप मिड-रेंज 5G अनुभव के लिए प्रयोग में लाया जाता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक Samsung Galaxy A07 5G की जानकारी कई सपोर्ट पेजों पर पहले से लाइव हो चुकी है, जि...