नई दिल्ली, दिसम्बर 21 -- पोको ने हाल ही में ग्लोबल मार्केट के लिए F8 सीरीज के स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। अब, कहा जा रहा है कि यह ब्रांड भारत समेत कई बाजारों के लिए Poco M8 लाइनअप पर काम कर रहा है। आज, ब्रांड ने भारत में अगली पीढ़ी की M-सीरीज का पहला टीजर जारी किया है, जिससे पता चलता है कि यह जल्द ही लॉन्च होगा। कहा जा रहा है कि ये फोन जनवरी 2026 में लॉन्च हो सकते हैं। अपकमिंग फोन्स में क्या खास हो सकता है, चलिए जानते हैं...भारत में जल्द लॉन्च होंगे POCO M8 सीरीज फोन हालांकि, पहले टीजर में फोन के बारे में कुछ भी पता नहीं चलता, सिवाय इसके कि ब्रांड जल्द ही एक नई M-सीरीज लॉन्च कर रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस लाइनअप में दो मॉडल होंगे, जैसे POCO M8 और POCO M8 Pro। ऐसी संभावना है कि ब्रांड इस हफ्ते के आखिर में पोको M8 सीरीज की लॉन्च डेट कंफर्...