नई दिल्ली, दिसम्बर 17 -- Apple अब नए डिजाइन में iPhone Air को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। दरअसल, ऐप्पल का iPhone Air सितंबर में कंपनी के अब तक के सबसे पतले स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च हुआ था। तब से, हम इसके सक्सेसर, कथित iPhone Air 2 के बारे में अलग-अलग अफवाहें सुन रहे हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, ऐप्पल सेकंड जेनरेशन का iPhone Air दूसरे रियर कैमरे के साथ डेवलप कर रहा है। बताया जा रहा है कि ऐप्पल 2027 में iPhone Air 2 लॉन्च करने की योजना बना रही है, और फर्स्ट जेनरेशन के iPhone Air की उम्मीद से कम डिमांड के कारण इसे रीडिजाइन किया जा रहा है। अपकमिंग एयर मॉडल में क्या होगा खास, चलिए सामने आई डिटेल्स पर नजर डालते हैं...डुअल कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है iPhone Air 2 द इन्फॉर्मेशन की रिपोर्ट के अनुसार, ऐप्पल अपने स्लिम स्मार्टफोन के रीडिजाइन कि...