किशनगंज, सितम्बर 11 -- पौआखाली, एक संवाददाता बुधवार को नगर पंचायत पौआखाली में नगर प्रशासन ने होल्डिंग टैक्स के लिए जागरूकता अभियान शुरू किया है। नगर पंचायत कार्यपालक पाधिकारी डॉ अनुपा कुमारी ने बताया के प्रचार वाहन भी निकला जाएगा। लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को टैक्स जमा करने का संदेश दिया जाएगा। कार्यपालक पदाधिकारी अनुपा कुमारी ने बताया कि होल्डिंग टैक्स नगर पंचायत की आय का मुख्य स्रोत है। समय पर टैक्स भुगतान से ही सड़क, नाला, प्रकाश व्यवस्था, जलापूर्ति और स्वच्छता के काम हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि टैक्स भुगतान की सरल व्यवस्था की गई है। उन्होंने नगरवासियों से अपील की है कि टैक्स जमा कर नगर के विकास में सहयोगी बनें। वार्ड पार्षदों की मदद से मोहल्लों में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा । घर-घर जाकर टैक्स जमा करने की अपील की जा रही है। नगरवा...