प्रयागराज, जनवरी 25 -- मेवालाल की बगिया स्थित एक गेस्ट हाउस में रविवार को केसरवानी वैश्य सभा की बैठक हुई। अध्यक्षता कर रहे मंगला केसरवानी ने एकता में ही शक्ति है, समाज के सभी लोगों को एकसाथ आकर अपने समाज के लिए आवाज उठाने और समाज के बच्चों को आगे बढ़ाने की बात कही। उन्होंने कहा कि इस बार वैश्य समाज की ओर से भव्य होली मिलन समारोह कराया जाएगा। साथ हो समाज के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित भी किया जाएगा। संचालन लखन लाल केसरवानी ने किया। संचालन लखन लाल केसरवानी ने किया। इस मौके पर हरिलाल केसरवानी पूर्व पार्षद, सुभाष केसरवानी, संजय केसरवानी, मुकेश केसरवानी, रमेश केसरवानी, सुनील केसरवानी (सोनू), नितिन केसरवानी (बबलू), मुन्ना लाल केसरवानी, अशोक केसरवानी, प्रेम केसरवानी, विजय केसरवानी, कृष्ण केसरवानी, राकेश केसरवानी आदि मौजूद थे।

हिंद...