मथुरा, जनवरी 14 -- होली दरवाजा व्यवसायी समिति द्वारा स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के व्यापारियों ने एकजुट होकर संगठन की मजबूती, व्यापारिक हितों की रक्षा तथा क्षेत्रीय विकास में व्यापारियों की भूमिका पर अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मथुरा महानगर के कार्यवाह विजय बंटा ने कहा कि व्यापारी समाज की रीढ़ होते हैं। संगठित एवं संस्कारित व्यापारी न केवल आर्थिक मजबूती प्रदान करते हैं, बल्कि समाज एवं राष्ट्र निर्माण में भी अहम भूमिका निभाते हैं। समिति के अध्यक्ष मदनमोहन श्रीवास्तव ने कहा कि होली दरवाजा व्यवसायी समिति व्यापारियों के अधिकारों, समस्याओं और सामाजिक दायित्वों को लेकर निरंतर सक्रिय भूमिका निभा रही है। महामंत्री राजेन्द्र मोहन ने कहा कि वर्तमान में व्यापारिक एकत...