दुमका, दिसम्बर 22 -- होली चाइल्ड स्कूल में क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के अच्छे छात्रों के द्वारा प्रभु यीशु के जीवन पर आधारित नाट्य प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य ने कहा कि क्रिसमस का त्योहार हमें प्रेम, शांति और क्षमा का संदेश देता है। प्रभु यीशु के जीवन से हमें सीखने को मिलता है कि हमें दूसरों के प्रति दया और प्रेम दिखाना चाहिए। प्राचार्य ने छात्रों को क्रिसमस की शुभकामनाएं दीं और उन्हें प्रभु यीशु के आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर स्कूल के शिक्षक, अभिभावक और छात्र उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...