दुमका, दिसम्बर 23 -- दुमका, प्रतिनिधि। होली चाइल्ड स्कूल में सोमवार को क्रिसमस सेलिब्रेसन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों के द्वारा प्रभु यीशु के जीवन पर आधारित नाट्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। क्रिसमस सेलिब्रेसन कायक्रम को सम्बोधित करते हुए स्कूल के प्राचार्य ने कहा कि क्रिसमस का त्योहार हमें प्रेम, शांति और क्षमा का संदेश देता है। प्रभु यीशु के जीवन से हमें सीखने को मिलता है कि हमें दूसरों के प्रति दया और प्रेम दिखाना चाहिए। प्राचार्य ने छात्रों को क्रिसमस की शुभकामनाएं दीं और उन्हें प्रभु यीशु के आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर प्राचार्य सिस्टर ईसाबेल, उप प्राचार्य सुमा सहित स्कूल के शिक्षक, अभिभावक और छात्राएं उपस्थित थे। फोटो-22दुमका-234,235, कैप्सन- सोमवार को होली चाइल्ड स्कूल में क...