सीहोर, दिसम्बर 28 -- मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां के एक प्राइवेट स्कूल में 7वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्रों को कपड़े उतारकर ठंड में बाहर खड़ा किया गया। उन मासूमों का कसूर इतना था कि उन सभी ने होम वर्क पूरा नहीं किया था। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद छात्रों के परिजन और गांव वालों में काफी नाराजगी है। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ परिजनों ने स्कूल के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो सामने आने के बाद परिजनों ने स्कूल के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल जैसे संगठनों ने भी स्कूल के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस घटना का बाद इलाके में तनाव जैसी स्थिति बन गई, जिसे नियंत्रित करने के लिए भार...