पटना, नवम्बर 21 -- Nitish Cabinet Ministers Department Allocation Awaited: बिहार के 10वीं बार सीएम बने नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल के 26 मंत्रियों के बीच विभाग और मंत्रालय के बंटवारे का इंतजार चल रहा है। राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी (एलएनएमयू) के दीक्षांत समारोह में शामिल होने सुबह दरभंगा गए थे और दोपहर बाद पटना लौट आए हैं। अब सीएम हाउस और राजभवन के बीच औपचारिकता पूरी होने के बाद मंत्रियों के विभागों का ऐलान कभी भी हो सकता है। संभावना है कि आज शाम तक मिनिस्टर के मंत्रालय सामने आ जाएं। इस बीच चर्चा है कि बीजेपी के मांगने के बावजूद होम यानी गृह मंत्रालय पहले की तरह सीएम नीतीश के पास ही रहेगा। बीजेपी को पहले की तरह हाउस यानी विधानसभा स्पीकर का पद मिलेगा। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने गया टाउन सीट से 1990 से लगातार ...