समस्तीपुर, अक्टूबर 11 -- मोहिउद्दीननगर। चालीस वर्षो से लगातार मदुदाबाद सहित क्षेत्र के लोगों को सेवा करने वाले होमियोपैथ चिकित्सक रामदेव महतो (67) के निधन की सूचना मिलते ही शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार विगत एक वर्ष से वे किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे। शुक्रवार को मुजफ्फरपुर में इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली। डा. महतो विधापतिनगर थाना क्षेत्र के साहिट राजाचौक गांव के रहने वाले थे। लेकिन चार दशक से वे मदुदाबाद में कई मरीजों को सेवा और स्नेह से स्वस्थ जीवन दे चुके है। डॉ महतो के निधन के बाद उनके घर पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...