मुजफ्फरपुर, जनवरी 14 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। काजी मोहम्मदपुर थाने की पुलिस ने बुधवार को होमलेस चौक के पास से हाई स्पीड बाइक सवार दो संदिग्ध युवक को पकड़ा है। दोनों सदर थाना क्षेत्र के पताही इलाके के रहने वाले बताए जा रहे हैं। दोनों से थाने पर पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने बताया कि टीम उस इलाके में गश्त कर रही थी। इस बीच दोनों ने पुलिस की गाड़ी देखकर भागने का प्रयास किया। खदेड़ कर दोनों को पकड़ा गया। देर शाम तक उनके नाम-पते का सत्यापन किया जा रहा था। पकड़ी गई हाई स्पीड बाइक के कागजात की भी जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...