गोपालगंज, अगस्त 14 -- गोपालगंज, हमारे प्रतिनिधि। जिले में होमगार्ड भर्ती प्रक्रिया के अंतिम चरण में शारीरिक दक्षता और मेडिकल टेस्ट पास करने वाले 592 अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्रों की जांच बुधवार और गुरुवार को बसडीला स्थित जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र पर पूरी कर ली गई। अब विभागीय अधिकारी 18 अगस्त को अंतिम मेधा सूची प्रकाशित करने की तैयारी में जुटे हैं। मिली जानकारी के अनुसार, कुल 594 अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र जांच के लिए बुलाया गया था। पहले दिन 582 अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच हुई, जबकि बचे 14 अभ्यर्थियों को दूसरे दिन बुलाया गया। इनमें से भी दो अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। उन्हें 16 अगस्त को थावे स्थित जिला समादेष्टा कार्यालय में प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने का अंतिम मौका दिया गया है। गृह रक्षा वाहिनी गोपालगंज के समादेष्टा अविनाश कुमार न...