भागलपुर, सितम्बर 19 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। होमगार्ड बहाली को लेकर हुई शारीरिक परीक्षा की प्रकाशित मेधा सूची में 43 दावा-आपत्ति मिले। जिसका निदान कर लिया गया है। डीएम ने आपत्तियों के निराकरण के बाद सूची प्रकाशित की है। इधर, तमाम सफल अभ्यर्थियों से बॉन्ड मांगा गया है। संशोधित मेधा सूची जिला प्रशासन की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई। इसमें कहा गया कि भागलपुर में 666 रिक्त पदों पर गृहरक्षकों के स्वच्छ नामांकन के लिए 1.5 गुणा सफल अभ्यर्थियों की यानी 100% चयन सूची एवं 50% प्रतीक्षा सूची निकाली गई है। इसमें मेडिकली अनफिट एवं शारीरिक सक्षमता जांच परीक्षा के दौरान अनुपस्थित अभ्यर्थियों को मेधा सूची में स्थान नहीं देने का समिति द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है। थर्ड जेन्डर का शारीरिक सक्षमता दक्षता परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों में न...