मुजफ्फरपुर, जून 14 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। एलएस कॉलेज मैदान में शनिवार से होमगार्ड की बहाली शुरू हुई। पहले दिन 700 अभ्यर्थियों की बहाली होनी थी, लेकिन दौड़ में शामिल होने के लिए 359 अभ्यर्थी ही मैदान में पहुंचे। पहले दिन 90 अभ्यर्थी मेधा सूची के लिए चुने गये। बहाली की प्रक्रिया दो जुलाई तक चलनी है। रविवार को बहाली बंद रहेगी। तड़के सुबह साढ़े तीन बजे अभ्यर्थियों की मेडिकल जांच करने के बाद बायोमेट्रिक जांच की गयी। फिर उनका रजिस्ट्रेशन कराया गया। मैदान में ले जाकर चेस्ट नंबर देने के बाद जैकेट पहनाकर दौड़ के लिए तैयार किया गया। सुबह चार बजे पहले बैच की दौड़ करायी गयी। पहले तीन बैच में 90-90 अभ्यर्थी थे और अंतिम बैच में 89 अभ्यर्थियों ने दौड़ लगायी। सुबह सात बजे दौड़ की प्रक्रिया खत्म हुई। इसमें 101 अभ्यर्थी पास हुए। इसके बाद उनक...