आजमगढ़, सितम्बर 12 -- मिल्कीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। पवई थाना पर तैनात होमगार्ड की बुधवार की रात संदिग्धावस्था में मौत हो गई। वे घर पर थे, ड्यूटी पर जाने के लिए तैयार हो रहे थे। इस दौरान उनकी अचानक तबियत बिगड़ गई थी। परिजन उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे, डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की। पवई गांव निवासी 45 वर्षीय सुभाष यादव पवई कंपनी में होमगार्ड के पद पर तैनात थे। उनकी ड्यूटी भी पवई थाना में लगी हुई थी। बुधवार की रात में पवई थाने पर उनकी ड्यूटी थी। शाम को वे घर पर थे, रात की ड्यूटी पर जाने के लिए तैयार हो रहे थे। इस दौरान उनके सीने में तेज दर्द होने लगा, कुछ ही देर में उनकी हालत गंभीर हो गई। परिजन उन्हें लेकर पवई सीएचसी पर पहुंचे, कुछ ही देर बाद उनकी मौत हो गई। परिजन हार्ट अटैक की आशंका जता रहे थे। पुलिस ने...