पिथौरागढ़, दिसम्बर 26 -- पिथौरागढ़ में होमगार्ड व नागरिक सुरक्षा की स्थापना के 25वर्ष पूर्ण होने पर रंगारंग कार्यक्रम हुए। वरदानी पार्क के समीप नवनिर्मित कार्यालय भवन बीते रोज कार्यक्रम का शुभारंभ एडीएम योगेंद्र सिंह व एसडीएम मंजीत सिंह ने किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि होमगार्ड कर्मी आपदा प्रबंधन, कानून-व्यवस्था, यातायात नियंत्रण व सामाजिक कार्यों में प्रशासन की एक सशक्त और विश्वसनीय कड़ी हैं। आपदा जैसी विषम परिस्थितियों में होमगार्ड जवानों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है और उनका योगदान सदैव सराहनीय रहा है। जवानों से भविष्य में भी निष्ठा, अनुशासन व सेवा-भावना के साथ अपने दायित्वों के निर्वहन करने को कहा। जिला कमांडेंट रवीन्द्र प्रसाद ने बताया कि उत्कृष्ट कार्य करने वाले कुंदन राम के साथ ही अन्य होमगार्डों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान...