फतेहपुर, अगस्त 26 -- गाजीपुर,संवाददाता। गाजीपुर कस्बे में होमगार्ड संग किशोरी के वायरल वीडियो में पुलिस ने किशोरी की मां की तहरीर पर पांच युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तीन को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया है। बता दें कि गाजीपुर कस्बे में कुछ युवकों द्वार किशोरी का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया था। वायरल वीडियो के साथ दावा किया गया था कि होमगार्ड किशोरी को गोद में बिठाकर अश्लील हरकत कर रहा है। लेकिन मामला उलट गया था। बाद में लड़की व उसकी मां ने सफाई देते हुए बताया कि वीडियो में दिख रहा होमगार्ड उनका रिश्तेदार है और किसी तरह की गलत हरकत नहीं हुई। इसके बावजूद वीडियो वायरल कर किशोरी को बदनाम करने की कोशिश की गई। पीड़िता की मां ने वीडियो वायरल करने वाले राहुल सिंह, रोहित अग्रहरी, विजयपाल यादव, संदीप कु...