गोड्डा, दिसम्बर 21 -- पथरगामा प्रतिनिधि : तस्वीर 05 टुसू परब मनाते दिनेश महतो पथरगामा प्रखंड अंतर्गत पीपरा पंचायत के होपनाटोला गांव में कुड़मि समुदाय के पारंपरिक महापर्व टुसू-परब का शुभारंभ रविवार से पांच दिन पूर्व हर्षोल्लास एवं विधि-विधान के साथ टुसु थापना कर किया गया। इस अवसर पर पूरे गांव में उत्सव का माहौल रहा। बिनोद बिहारी महतो युवा मंच के मुख्य संयोजक दिनेश कुमार महतो ने बताया कि बारह मासे तेरह परब में टुसु-परब कुड़मि समुदाय का वर्ष का अंतिम एवं लगभग एक माह तक चलने वाला प्रमुख सांस्कृतिक पर्व है। टुसु थापना के बाद गांव की कुंवारी बालिकाएं प्रतिदिन संध्या समय पारंपरिक टुसु-सेउरन गीत गाकर पर्व की परंपरा निभाती हैं, जिससे माहभर गांव की गलियां गीतों से गूंजती रहती हैं। पर्व का विशेष आयोजन मकर संक्रांति से एक दिन पूर्व बांउड़ि की रात को ...