रामगढ़, जून 12 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। होन्हेमोढ़ा पंचायत में बुधवार को स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान किशोरी बच्चियों को विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। जिसमें मलेरिया रोधी माह बचाव के लिए भी जागरूकता अभियान भी चलाया गया। हजारीबाग जिला से डॉ नाजिर आलम, शाहिद सिद्दीकी ने कार्यक्रम में स्वास्थ्य संबंधी विस्तार पूर्वक जानकारी दिए। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि होन्हेमोढा पंचायत के पंसस सह सांसद प्रतिनिधि रीमा कुमारी, आंगनबाड़ी सेविका सुनैना, सुशीला, बिरोज, शारदा, एएनएम और दीदीगण उपस्थित थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...