कोडरमा, जनवरी 27 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि प्रखंड अंतर्गत मीरगंज पंचायत में गणतंत्र दिवस के अवसर पर एक अनोखी और प्रेरणादायक पहल देखने को मिली। पंचायत के मुखिया मंटू चौधरी ने अपनी पूर्व घोषणा को अमल में लाते हुए मैट्रिक टॉपर छात्र प्रिंस कुमार को 24 घंटे के लिए पंचायत का मुखिया बनाया। गौरतलब है कि कुछ समय पूर्व मीरगंज हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक अर्जुन चौधरी के सेवानिवृत्ति विदाई समारोह के दौरान मुखिया मंटू चौधरी ने छात्रों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से यह घोषणा की थी कि जो भी छात्र या छात्रा मैट्रिक परीक्षा में पंचायत टॉप करेगा, उसे सम्मानस्वरूप एक दिन के लिए मुखिया बनाया जाएगा। प्रिंस कुमार ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से पंचायत में सर्वोच्च स्थान प्राप्त कर इस अवसर को अपने नाम किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...