हल्द्वानी, दिसम्बर 27 -- हल्द्वानी। लक्ष इंटरनेशनल स्कूल में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हो गया। दूसरे दिन 100 मीटर दौड़, कबड्डी, खो-खो, शटल रेस, चेस टर्टल रेस, टेबल टेनिस और बैडमिंटन जैसे खेलों में छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया। डायरेक्टर मोहित शर्मा ने विजेताओं को पदक व प्रमाण-पत्र प्रदान किए। खो-खो में रेड हाउस चैंपियन रहा। बैडमिंटन में सौम्य बोरा, चेस में कनक चौहान, टेबल टेनिस में सुहान और रिले रेस व 100 मीटर दौड़ हृदयांश शर्मा की टीम और युविका प्रथम रहीं। प्रधानाचार्या विभा शर्मा ने खेलों के महत्व पर जोर देते हुए सभी को बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...