फरीदाबाद, अगस्त 29 -- पलवल,संवाददाता सीएम फ्लाइंग की टीम ने होडल में छापेमारी कर एक डेंटल क्लीनिक को सील कर दिया। इसका अवैध रूप से इसका संचालन किया जा रहा था। डॉक्टर के पास डिग्री भी नहीं मिली। इस दौरान वहां मौजूद तीन के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। सीएम फ्लाइंग फरीदाबाद के अधिकारी सतबीर सिंह ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि जिला पलवल के होडल की पुरानी अनाज मंडी के नजदीक बिना डिग्री के होडल डेंटल क्लीनिक चलाया जा रहा है। जिला नागरिक अस्पताल पलवल के एसएमओ डॉ. सुरेश कुमार, एसडीएस नरेंद्र कुमार व स्थानीय पुलिस को साथ संयुक्त टीम ने क्लीनिक का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय मरीज का इलाज वाले से डिग्री मांगी तथा पेसेंट चेयर पर दो सहायक कार्य कर रहे थे उनसे भी डेंटल असिस्टेंट डेंटल व हाइज़ीन कोर्स पास की डिग्री मांगी। ल...