शाहजहांपुर, दिसम्बर 23 -- नगरिया मोड़ स्थित होटल ब्रदर्स इन के मालिक दिवाकर सिंह और उनके परिवार पर 19 दिसंबर की रात करीब 10:30 बजे कुछ बदमाशों ने हमला कर दिया था। हमले में दिवाकर सिंह और परिजन घायल हो गए, जिनका इलाज निजी अस्पताल में बरेली में चल रहा है। घटना के विरोध में कचहरी के अधिवक्ताओं ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। अधिवक्ताओं ने दिवाकर सिंह और होटल की सुरक्षा सुनिश्चित कराने की भी मांग की। ज्ञापन सौंपने वालों में अध्यक्ष अजय वर्मा, महासचिव अवधेश तोमर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पशुपति नाथ दीक्षित, संयुक्त सचिव अंचल दीक्षित सहित सैकड़ों अधिवक्ता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...