हाथरस, दिसम्बर 26 -- हाथरस। कोतवाली सदर क्षेत्र के मोहल्ला लाला का नगला निवासी फरमान पुत्र रईस ने बताया कि फरमान मधुगदी मोहल्ले के एक होटल में खाना खाने गया था। उनका आरोप है कि होटल संचालक ने उसे आपत्तिजनक मांस परोस दिया। जब फरमान ने उसे खाने से इनकार किया तो होटल संचालक और कुछ अन्य लोगों ने उसके साथ जमकर मारपीट की। इस हमले में फरमान गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल फरमान को उसके परिवार के सदस्य उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गए, जहां उसे भर्ती कराया गया है। उन्होंने इस घटना से पुलिस को भी दी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...