पटना, दिसम्बर 30 -- गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के दमड़िया निवासी होटल संचालक मोहम्मद अफजल (35) की लूट के दौरान पिटाई से मौत के मामले में पुलिस ने दो बदमाशों की पहचान कर ली है। मामले में दो नामजद और तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। पहचान में आए दो बदामशों के घर से सोमवार की रात छापेमारी के दौरान पुलिस को एक के घर से शराब भी मिली। शराब बरामद होने के बाद वहां मौजूद महिला पार्वती देवी उर्फ सुशीला देवी को उत्पाद अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। पहचान किए गए बदमाश पूर्व में भी कई आपराधिक मामलों में जेल जा चुके हैं और शराब तस्करी से भी जुड़े रहे हैं। पुलिस के मुताबिक जिस महिला को पकड़ा गया है वह आरोपित दीपक कुमार की मां है। इधर, होटल संचालक मोहम्मद अफजल की मौत के ...