वाराणसी, जनवरी 1 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। सुसुवाही स्थित नवीनता कुंवर पब्लिक स्कूल के पास बुधवार रात मनबढ़ों ने होटल व्यवसायी अंकित रघुवंशी को रोककर गाली-गलौज के बाद पिस्टल सटाकर हमले का प्रयास किया। अंकित ने तत्काल पास स्थित होटल के कर्मचारियों को बुला लिया। इसी बीच हमलावर भागने लगे। अंकित ने पुलिस को सूचना देने के साथ ही स्टाफ की मदद से दो को पकड़ लिया। उनके पास से पिस्टल और कारतूस भी मिला। दोनों को चितईपुर पुलिस को सौंप दिया गया। मूलरूप से छितौना (चौबेपुर) के रहने वाले अंकित रघुवंशी सुसुवाही हैदराबाद गेट के समीप किराये पर मकान लेकर होटल नवनीता ग्रैंड और एक अन्य होटल चलाते हैं। अंकित ने बताया कि देर रात डाफी से अपनी एसयूवी से ड्राइवर के साथ होटल लौट रहे थे। होटल से कुछ दूर पहले ही सीर गोवर्धनपुर निवासी आयुष यादव तथा उसके साथी सत्यम...