अयोध्या, अक्टूबर 6 -- अयोध्या, संवाददाता। अधिवक्ता गोली कांड मामले में कई तरफ से लामबंदी शुरू हो गई है। फैजाबाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने पहले ही आज कोतवाली घेराव की चेतावनी दी है। एफआईआर में होटल व्यवसाई का नाम आने के बाद व्यापारी भी लामबंद हो गए हैं। बैठक कर उन्होंने रणनीति बनाई है। फर्जी नाम शामिल करने के विरोध में वो आज एसएसपी से मुलाकात करेंगे। आरोपी अनूप गुप्ता ने पत्रकारों को बताया कि आलोक सिंह उनसे कई महीने से दो करोड़ की रंगदारी मांग रहे थे। इसकी उन्होंने लिखित शिकायत तत्कालीन एसएसपी से की थी। वहीं दूसरी तरफ पुलिस भी अधिवक्ताओं द्वारा घेराव के अल्टीमेटम को लेकर चौकन्नी है। कोतवाल मनोज कुमार शर्मा ने बताया नामजद आरोपियों में धर्मवीर पाण्डेय, सूरज निषाद और अता उल्लाह को पकड़ लिया गया है। एफआईआर दर्ज होने के बाद आरोप प्रत्यारोप तेज ह...