प्रयागराज, जून 8 -- प्रयागराज। शहर के तमाम छोटे-बड़े होटल और रेस्तरां नगर निगम की एजेंसियों को गीला कूड़ा देने की जगह सड़क पर फेंक रहे हैं। ऐसे होटल-रेस्तरां संचालकों को अब नगर निगम ने नोटिस भेजना शुरू किया है। सिविल लाइंस क्षेत्र में ही 100 से अधिक होटल-रेस्तरां संचालकों को नोटिस भेजा गया है। शहर के अन्य हिस्से में भी होटल-रेस्तरां संचालकों को नोटिस भेजने की तैयारी की जा रही है। होटल-रेस्तरां संचालकों को महाकुम्भ के पहले परिसर में कूड़ी ट्रीटमेंट प्लांट लगाने का आग्रह किया गया था। होटल-रेस्तरां संचालकों ने प्लांट लगाने का आश्वासन भी दिया था। होटल-रेस्तरां में प्लांट नहीं लगे और

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...