पूर्णिया, जून 13 -- बनमनखी, संवाद सूत्र । बुधवार की संध्या गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर बनमनखी पुलिस ने शहर के एक होटल में नॉनवेज डिश के साथ शराब परोसने वाले होटल संचालक एवं होटल में बैठकर मांस एवं मदिरा का लुफ्त उठा रहे दो कस्टमर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को होटल में एक दर्जन विदेशी शराब के टेट्रा पैक भी मिले हैं। मामला बनमनखी निबंधन कार्यालय के निकट एन एच 107 के किनारे विक्रम मांसाहारी होटल का है जहां मांसाहारी होटल के आड़ में शराब के शौकीन ग्राहकों को नॉनवेज डिश के साथ शराब परोसे जा रहे थे । बनमनखी थाना अध्यक्ष सह इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इस होटल में ग्राहकों को शराब परोसी जा रही है। शराब का सेवन कर रहे दो ग्राहक को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पकड़े गये कस्टमर की पहचान धरहरा चकला भु...