गाजियाबाद, जनवरी 11 -- गाजियाबाद के पटेल नगर स्थित एक होटल में महिला की हत्या कर दी गई। महिला के साथी ने पुलिस को कॉल कर सूचना दी कि वह महिला के साथ होटल में रुका था लेकिन अब वह उठ नहीं रही है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो महिला के चेहरे पर खरोंच के निशान मिले। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला की पसलियों में मल्टीपल फ्रैक्चर आए हैं। मामले में महिला के बेटे दक्ष ने सिहानी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। डीसीपी नगर धवल जायसवाल ने बताया कि रविवार को पुलिस को सेवानगर के रहने वाले प्रवीन ने फोन कर सूचना दी कि वह महिला मित्र आरती के साथ शनिवार रात होटल रॉयल किंग में आए थे लेकिन अब वह उठ नहीं रही है। यह भी पढ़ें: घने कोहरे के चलते नोएडा-गाजियाबाद में फिर बढ़ी स्कूल की छुट्टियां, समय भी बदला मौके पर पुलिस पहुंची और जानकारी कि पता चला कि 34 वर्ष...