नोएडा, जनवरी 14 -- नोएडा, संवाददाता। फेज-3 थाना क्षेत्र स्थित एक होटल में बुलाकर युवती से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। शादी का झांसा देकर घटना को अंजाम देने का आरोप है। पुलिस ने दिल्ली निवासी पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक पीड़िता दिल्ली के जैतपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली है। उसने जैतपुर थाने में शून्य अपराध संख्या पर एफआईआर दर्ज कराई थी। विवेचना के लिए एफआईआर ट्रांसफर होकर आई है। एफआईआर में पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह नोएडा की एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करती है। करीब एक वर्ष पूर्व उसकी मुलाकात बिसरख थाना क्षेत्र निवासी युवक से हुई। दोनों के बीच शुरुआत में दोस्ती हुई। धीरे-धीरे करके दोनों के बीच प्रेम संबंध स्थापित हो गए। आरोप है कि युवक ने उसे शादी का झांसा दिया। वह सेक्...