फतेहपुर सीकरी, जून 6 -- यूपी के आगरा मंडल स्थित फतेहपुर सीकरी में गुलिस्ता टूरिस्ट कॉम्प्लेक्स के पास स्थित एक होटल में गुरुवार देर शाम उप जिलाधिकारी नीलम तिवारी ने अचानक छापा मारा। छापे की भनक लगते ही होटल में मौजूद कई युवक-युवतियां पीछे जंगल की ओर भाग निकले। इस दौरान एक युवक और युवती को आपत्तिजनक हालत में मौके से पकड़ा गया। जानकारी के अनुसार, उप जिलाधिकारी नीलम तिवारी सीकरी में पौधारोपण कार्यक्रम के बाद आगरा लौट रही थीं। रास्ते में उन्हें होटल पर संदिग्ध गतिविधि का आभास हुआ, जिस पर उन्होंने तत्काल वाहन रुकवाकर होटल में दबिश दी। होटल में घुसते ही कई युवक-युवती पीछे के रास्ते भाग निकले। वहीं एक युवक और युवती को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़कर पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर थाना पुलिस, निरीक्षक क्राइम अरविंद तोमर, कस्बा चौकी इंचार्ज गौरव राठी ...