सीतामढ़ी, अगस्त 28 -- परसौनी। थाना क्षेत्र के पमरा पुल के समीप एक होटल में मजदूरी करने के दौरान बुधवार की दोपहर बिजली के करंट से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृत्य व्यक्ति की पहचान ढांगर गांव निवासी 55 वर्षीय विंदेश्वर ठाकुर के रूप में की गई है। घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले को छानबीन कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी भेज दिया। वहीं जेडीयू के वरिष्ठ नेता राणा रणधीर सिंह चौहान, बेलसंड विधानसभा के जेडीयू प्रभारी पप्पू कुशवाहा भी मौके पर पहुंचकर घटन की जानकारी प्राप्त की। जानकारी के अनुसार बुधवार को दोपहर में विंदेश्वर ठाकुर थाना क्षेत्र के पमरा पुल के समीप होटल में मजदूरी कर रहा था। इसी क्रम में दुकान में अनाधिकृत रूप से बिजली का तार लटक रहा था। लटक रहे नंगे तार के स्पर्श में आ जाने से घटनास्थल पर उसकी संदेहास्प...