पाकुड़, जनवरी 14 -- महेशपुर, एक संवाददाता। महेशपुर प्रखंड के गढ़बाड़ी चौक पर स्थित यादव होटल में आग लगने से लगभग एक लाख रूपए का सामान जलकर राख हो गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए होटल के मालिक यादव माल ने कहा कि वे 24 वर्षों से होटल चला रहे हैं। कहा कि इससे पूर्व भी एक बार रात्रि में अज्ञात लोगों के द्वारा होटल में बने चूल्हे को तोड़-फोड़ किया गया था। बताया कि मंगलवार को वह हमेशा कि तरह शाम सात बजे होटल बंद करके घर चले गए थे। वहीं बुधवार सुबह जब वह होटल खोलने आए तो देखा कि होटल पूरी तरह से जल चुका है। कहा कि बीते रात प्रखंड के घनश्यामपुर गांव के एक व्यक्ति टिटन शेख उधार ना देने पर धमकी दिया था कि रात में आग लगा देंगे। इस दौरान होटल मालिक और ग्रामीणों ने धमकी देने वाले टिटन शेख को भी पकड़ कर रखा था। घटना की सूचना पर महेशपुर थाने के एसआई पुरुषो...