मेरठ, जून 6 -- दौराला। दिल्ली दून हाइवे पर सकौती में रेलवे स्टेशन के सामने स्थित एचएनजे होटल मालिक ने गुरुवार सांय होटल के कमरे में पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को पंखे से उतारा और पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया। मंडोरा निवासी 25 वर्षीय अनिल पुत्र महराम गांव के ही मोहित के साथ सकौती में पार्टनरशिप में 16 कमरों का एक होटल चलाता था। गुरुवार को अनिल होटल में था और उसका पार्टनर मोहित घर चला गया था। वापस आने पर मोहित ने अनिल को तलाश किया, लेकिन वह नहीं मिला। फोन किया तो एक कमरे से आवाज आई। मोहित ने आवाज लगाई लेकिन दरवाजा नहीं खुला। मोहित ने कमरे का दरवाजा तोड़ा तो उसकी चीख निकल गई। अनिल का शव पंखे से लटका था। मोहित ने पुलिस और परिजनों को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस पारिवारिक क्...