अहमदाबाद, जुलाई 13 -- बीमा कंपनियों को अहमदाबाद एयर इंडिया विमान दुर्घटना के पीड़ितों के परिजनों से तरह-तरह के दावे प्राप्त हुए हैं। बता दें कि 12 जून को लंदन जाने वाले बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटना का शिकार हो गया था। इस हादसे में विमान में सवार 242 लोगों में से एक को छोड़कर सभी की मौत हो गई थी। इसके अलावा जमीन पर भी 19 अन्य लोगों की मौत हो गई थी। अहमदाबाद एयर इंडिया विमान दुर्घटना के पीड़ितों के परिजनों से बीमा कंपनियों को कई तरह के दावे प्राप्त हुए हैं। इनमें होटल बुकिंग रद्द होने से लेकर सामान के नुकसान तक और आकस्मिक मृत्यु कवरेज से लेकर किसान क्रेडिट कार्ड धारकों के दावे भी शामिल हैं। आईसीआईसीआई लोम्बार्ड की स्वास्थ्य उत्पाद, संचालन और सेवा प्रमुख प्रिया देशमुख ने पीटीआई के एक प्रश...