नैनीताल, दिसम्बर 31 -- नैनीताल। नैनीताल में होटल बुकिंग के नाम पर दिल्ली से आए एक पर्यटक के साथ ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। पर्यटक ने साइबर हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की है। जानकारी के अनुसार, दिल्ली निवासी अहमद बुधवार को नैनीताल पहुंचे थे। उन्होंने दिल्ली से रवाना होने से पहले ऑनलाइन माध्यम से होटल बुकिंग की थी और 1400 रुपये एडवांस के रूप में भुगतान भी किया था। हालांकि, नैनीताल पहुंचकर जब वे होटल गए तो पता चला कि उनके नाम से कोई बुकिंग दर्ज नहीं है। पर्यटक का आरोप है कि बुकिंग के दौरान उन्हें जिस होटल और कमरों की तस्वीरें दिखाई गई थीं, वे संबंधित होटल की नहीं थीं। जब उन्होंने बुकिंग कराने वाले व्यक्ति से संपर्क करने का प्रयास किया तो बार-बार कॉल करने के बावजूद फोन नहीं उठाया गया, जिससे उन्हें ठगी का एहसास हुआ। ...