गाज़ियाबाद, जनवरी 13 -- ट्रांस हिंडन, वरिष्ठ संवाददाता। जिले के 42 होटल, बारातघर और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को अग्निशमन विभाग दोबारा नोटिस भेजने की तैयारी में है। गोवा क्लब हादसे के बाद दमकल विभाग ने जिलेभर में विशेष अभियान चलाकर होटल, रेस्टोरेंट, बारातघर, क्लब और अन्य सार्वजनिक प्रतिष्ठानों की जांच की थी।‌ 42 को प्रतिष्ठान अग्नि सुरक्षा इंतजाम न होने पर नोटिस दिया था। 12 दिन के भीतर खामियां दूर करने का समय दिया गया था, जो पूरा होने वाला है। अब दमकल विभाग दूसरे नोटिस की तैयारी कर रहा है। मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल सिंह ने बताया कि दूसरा नोटिस भेजने की तैयारी की जा रही है। इसके बाद टीम दोबारा मौके पर जाकर निरीक्षण करेगी। यदि दोबारा भी खामियां मिलीं तो संबंधित प्रतिष्ठानों के खिलाफ वाद दायर कराया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...